amroha news todayथाना रहरा के जल्लोपुर चौकी के गांव नानई निवासी 37 वर्षीय किसान समसुद्दीन पुत्र गफलातून अपनी पत्नी फूल जहां के साथ बुधवार को गंगा पार नाव से कूड़ी का खाद लेकर जा रहे थे।
amroha news today इस दौरान उनकी नाव जैसे ही गंगा की बीच मझधार में पहुंची तो अचानक नाव पलट गई।
जिससें दोनों पति-पत्नी गंगा में डूबकर लापता हो गए। वहीं,घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
ई-रिक्शा चालक का चार दिनों बाद भी नही लगा कोई सुराग
amroha news todayगोताखोरों की मदद से डूबे पति-पत्नी की तलाश में जुटी है।
सूचना मिलने पर तहसीलदार सुदीप तिवारी रहरा थाना अध्यक्ष संदीप चौधरी एवं जल्लोपुर चौकी इंचार्ज भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं,पुलिस खबर भेजे जाने तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे पति-पत्नी की तलाश में जुटी है।