Amroha News Today गजरौला :-नगर के रमाबाई अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशत्तिफकरण योजना’ के अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टपफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजीव तरारा, डीएम राजेश कुमार त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी व एडीएम सुरेन्द्र सिंह ने बच्चों को टैबलेट व मोबाइल प्रदान किए।
Amroha News TodayMLA राजीव तरारा ने विद्यार्थियों को संबोध्ति करते हुए कहा
Amroha News Todayसरकार ने विद्यार्थियों के जीवन में शैक्षिक व तकनीकि ज्ञानवधर््न हेतु टैबलेट व स्मार्ट पफोन वितरित करने की योजना चलाई है। इस टैबलेट और स्मार्टपफोन का प्रयोग अपनी पढ़ाई में करें और अपने शैक्षिक व तकनीकी ज्ञान को स्मृ( करें। डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि टैबलेट व स्मार्ट पफोन के द्वारा विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा से संबध्ति नवीन जानकारियां सहजता से उपलब्ध् हो सकेंगी।
Amroha News Todayविद्यार्थी अपने जीवन में सकारात्मकता के साथ प्रयास करें, निश्चित ही उन्हें सपफलता मिलेगी।
महाविद्यालय के सह नोडल अध्किारी डाॅ.संदीप कुमार ने जनपद अमरोहा में ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। प्राचार्या डाॅ.नम्रता वर्मा ने अतिथियों का आभार व ध्न्यवाद ज्ञापित करके स्मार्टपफोन व टैबलेट से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की बात कही। कार्यक्रम का सपफल संचालन डाॅ.रीना रस्तौगी ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाॅपफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स