Hasanpur : विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी ने बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण किए

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Hasanpur : विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी ने बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण किए

AMAN KUMAR SIDDHU

हसनपुर नगर के अमरोहा बस स्टैंड के नजदीक क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी ने अपने कैंप कार्यालय सर्दी से बचने के लिए बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण किए

प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर विधानसभा से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़क सिंह खड़गबंशी ने बुधवार को अपने अमरोहा रोडवेज बस स्टैंड के कैंप कार्यालय पर भारी संख्या में सर्दी ऋतु के चलते बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण किया इस मौके पर उन्होंने गरीब महिलाओं से कहा कि वह मेरे यहां से आकर लेकर जा सकती है और कोई भी ठंड में नहीं टूटना चाहिए इसको लेकर उन्होंने सभी बुजुर्ग महिला ओ को कंबल वितरण किए

Leave a comment