Amroha : हसनपुर में आम के पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
अमरोहा जनपद के हसनपुर में आम के पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। जहां शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर बिजलपुर निवासी फूल सिंह की पुत्री रविवार की शाम से लापता थी। परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे
लेकिन उसको कुछ पता नहीं लग रहा था। इतना ही नहीं रिश्तेदारी में भी उन्होंने इसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। आज किशोरी का शव गांव से 100 मीटर की दूरी पर आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। जब यह खबर गांव में फैली तो तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां किशोरी के शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।