अमरोहा:मामूली कहासुनी पर युवक ने लहराया हाईवे पर तमंचा

मामूली कहासुनी पर युवक ने लहराया हाईवे पर तमंचा लोगों ने पकड़कर की धुनाई,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जांच पड़ताल की शुरू,
गजरौला औद्योगिक नगरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांव शाहबाजपुर डोर के पास में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने मामूली कहासुनी पर दूसरे युवक पर बाइक पर बैठकर तमंचा लहराना शुरू कर दिया गनीमत रही कि उसने भागकर अपनी जान बचा ली वरना युवक उसको गोली मार देता हाईवे पर तमंचा लहर आने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस वहीं लोगों ने बताया कि आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित गांव शाहबाजपुर रोड के पास में शुक्रवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक की दूसरे युवक से मामूली कहासुनी हो गई गुस्से में आए युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर हाईवे पर तमंचा लहराते हुए उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
तभी युवक ने घर में घुसकर जान बचाई गुस्से में आए गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और आरोपी युवक की जमकर धुनाई की जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी आरोपी को पकड़ लिया है।