Amroha news:पशुओं को दोनों टाइम निर्धारित समय पर दें चारा और पानी

Amroha news पशुओं को दोनों टाइम निर्धारित समय पर दें चारा और पानी भूसा के साथ हरा चारा खली चोकर अवश्य मिलाकर दें , गौशाला…

Amroha news:पशुओं को दोनों टाइम निर्धारित समय पर दें चारा और पानी

Amroha news पशुओं को दोनों टाइम निर्धारित समय पर दें चारा और पानी भूसा के साथ हरा चारा खली चोकर अवश्य मिलाकर दें , गौशाला की नियमित साफ सफाई हो नालियों में जल निकासी ठीक हो बंद पड़े गोबर गैस प्लांट को कराएं शीघ्र चालू- जिलाधिकारी

 

Amroha news जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी द्वारा नगर पालिका परिषद धनौरा की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हरा चारा भूसा खली चोकर उपलब्धता बीमार पशु पशुओं को रखरखाव दोनों टाइम चारा और पानी देने के समय सहित अन्य संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गौशाला प्रभारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद धनोरा से जानकारी ली ।

Amroha News Today:गजरौला क्षेत्र में दिखाई दिया तेंदुआ, वीडियो बनाकर की वायरल..

गौशाला में साफ सफाई नालियों के बंद होने सफाई न होने जल जमाव होने व गोबर गैस प्लांट के बन्द होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर गौशाला प्रभारी कृष्ण कुमार का स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा

Amroha news गोबर गैस प्लांट को चालू किया जाए और गोबर का उचित निस्तारण किया जाए ।

गौशाला में पशुओं की संख्या के सापेक्ष जगह कम होने के संबंध में जिलाधिकारी ने अलग से शेड बनाने के निर्देश दिए। गौशाला में नालियों के चोक होने और साफ सफाई ना होने पर निर्देशित किया की जल निकासी के लिए नालियों के साथ सफाई कराई जाए गौशाला को साफ सुथरा किया जाए ।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गायों की सपुर्दगी बीमार पशु मृत पशु स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया और कई खामियां होने पर मेंटेन करने के निर्देश गौशाला प्रभारी को दिया । जिला अधिकारी ने भूसा गोदाम का निरीक्षण कर हरा चारा खली चोकर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि पशुओं को भूसा और खली चोकर मिलाकर अवश्य दिया जाए ।

Amroha news कहीं पर भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी धनोरा से हरा चारा की बुवाई, चारा कंहा से मंगाया जाता है प्रतिदिन कितना लगता है सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर जानकारी लेकर निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में पशुओं का विशेष ध्यान दिया जाए । पशु डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पशु बीमार होता ह

तो उसका इलाज समय से हो जाए या सुनिश्चित करें कोई भी पशु बीमार नहीं रहना चाहिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गायों को गुड़ खिलाकर निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं को दोनों टाइम समय से चारा और पानी दिया जाए दोनों टाइम चारा और पानी देने के लिए उचित समय निर्धारित किया जाए ।

निरीक्षण के अवसर पर अधिशासी अधिकारी धनोरा पशु डॉक्टर संरक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *