fbpx

Amroha news:बंदर से बाइक टकराई बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Amroha news उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला में बीच रोड पर बंदर के खाने के लिए फ़ेंका आम
आम की तरफ भागते हुए बंदर से टकराई बाइक पति-पत्नी व 4 बच्चों सहित एक बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल ।। सभी घायललो को आस पड़ोस के लोगों ने कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर।

Amroha news:बम्बू गढ़ कैलसा बाईपास मार्ग पर स्थित धर्म कांटे के सामने माफियाओं के हौंसले पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही के बाद भी बुलन्द, मुकदमा दर्ज होने के बाबजूद फिर शुरू हुआ अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य

Amroha news दंपति अपनी स्प्लेंडर मोटर बाइक पर सवार अपने चार बच्चों के साथ अपने घर बस्ती जा रहे थे

तभी आम बेच रहे ठेले वाले ने रास्ते में आम फेंक दिया आम को लपकने जैसे ही बंदर आम की ओर भागा तो तभी बाइक बंदर से टकराई ओर फ़िसलगई जिससे बाइक सवार व उसकी पत्नी और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर भीड़ जमा हो गई वहीं स्थानीय लोगों ने आनंद आनंद में नजदीकी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों को भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

Leave a Comment