fbpx

Amroha News:हमें बच्चों के अंदर अनुशासन व ईमानदारी के गुणों को भरना

Amroha News गजरौला औद्योगिक नगरी में बच्चों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व वी.आर.सी.मा. कृपाल सिंह ने बताया कि यदि शिक्षक पूर्णतया मन लगाकर स्कूल में बच्चों को शिक्षा से प्रेरित करता है तो बच्चा अन्य प्राइवेट संस्थानों से पीछे नहीं रह सकता है क्योंकि उसके अंदर भी प्रतिभा छिपी हुई होती है

 

 

 

Amroha Newsहमें बच्चों के अंदर अनुशासन व ईमानदारी के गुणों को भरना है

अपनों से बड़ों का सम्मान व आदर करना सिखाना है। वही इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन की जया ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मकसद यह है कि सभी शिक्षक एक स्थान पर बैठकर बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव कैसे हो यह अपने-अपने विचार रखकर एक दूसरे को प्रेरित करें और अपनी अनुभव साझा करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन की अजमत फातिमा ने बताया

 

 

Amroha Newsहम 55 स्कूलों में बच्चों की निम्न स्तर के क्रियाकलाप शिक्षा संबंधी समय-समय पर करते रहते हैं

Amroha Newsजिससे उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो और वह अपने घर और गांव का नाम आगे चलकर रोशन कर सके। कार्यक्रम के दौरान इसी कड़ी में श्वेता सक्सेना ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि मेरे बच्चे ने आज पढ़ा या नहीं उसने होमवर्क किया है या नहीं ऐसा करने से यह बच्चा शिक्षा के प्रति जागरूक होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान यशपाल सिंह, पूजा ,रवि ,सुधा, हेनू कुमारी,गिरजा रवि,इंदु,शिखा,नीतू,सरीता,हर्ष कुमार, सहित 60 विद्यालयों की अध्यापकों ने हिस्सा लिया साथ ही नवनीत सिंह, बूंदी सिंह व मोनू कुमार भी उपस्थित रहे।

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

iQOO का ये स्मार्टफोन जल्द होगा धांसू कैमरा के साथ लांच

iQOO Neo 9 Pro

TVS Apache का ये नया मॉडल हुआ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

TVS Apache RTR 160 4V

 

Infinix GT 10 Pro के ज़बरदस्त लुक और फीचर्स के दीवाने हुए लोग

Infinix GT 10 Pro

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Leave a Comment