उत्तर प्रदेश
महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर, घायल महिला को पुलिस ने मेडिकल को भेजा
महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर, घायल महिला को पुलिस ने मेडिकल को भेजा
हसनपुर। संवाददाता
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर बाटुपुरा निवासी रजनी पत्नी तेजपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रात्रि वह अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके जेठ तथा पड़ोसी ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला का आरोप है कि उसका जेठ उसके पति पर आए दिन उसे घर से निकालने के लिए कहता रहता है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है।