Amroha: ई रिक्शा चलाने वाले करले ये काम नहीं तो 20 अप्रैल के बाद जप्त हो जाएंगे ई रिक्शा

Amroha : अपंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा को पंजीकृत कराने,वैध ई-रिक्शा खरीदने हेतु जनपद अमरोहा में पुलिस व परिवहन विभाग की उपस्थिति में अधिकृत स्क्रैप डीलर, अधिकृत ई-रिक्शा विक्रेताओं व लोन हेतु बैंक कर्मियों की मौजूदगी में 05 स्थानों पर दिनांक 05.04.2025 से 20.04.2025 तक कैंप लगाया जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश : Amroha में पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के संचालन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के प्रथम फेज में दिनांक 05.04.2025 से 20.04.2025 तक ई-रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा पंजीकृत कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है ।

Amroha 05 स्थानों पर कैंप लगाकर अपंजीकृत ई-रिक्शा को पंजीकृत कराने, अवैध ई-रिक्शा का निस्तारण कराने…

जिसके अन्तर्गत पुलिस एवं परिवहन विभाग की उपस्थिति में जनपद Amroha  में 05 स्थानों पर कैंप लगाकर अपंजीकृत ई-रिक्शा को पंजीकृत कराने, अवैध ई-रिक्शा का निस्तारण कराने, अधिकृत ई-रिक्शा डीलर से ई-रिक्शा खरीदने हेतु अधिकृत स्क्रैप डीलर, अधिकृत ई-रिक्शा विक्रेता, फाईनेंस की सुविधा हेतु बैंक कर्मी, उक्त सभी 05 कैंपों पर मौजूद है । निम्नाकित स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है-

प्रथम स्थान-पुलिस लाइन,मण्डी समिति, अमरोहा
द्वितीय स्थान- किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर नौगांवा सादात
तृतीय स्थान- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, धनौरा
चतुर्थ स्थान- रमाबाई डिग्री कॉलेज गजरौला
पंचम स्थान- सुखदेवी इंटर कॉलेज हसनपुर

यह कैंप प्रातः 11:00 से दोपहर 4:00 बजे तक लगाया जा रहा है जिसमें अपंजीकृत ई-रिक्शा को पंजीकृत कराने, अवैध ई-रिक्शा को नियमानुसार स्वेच्छा से स्क्रैप कराकर वैध रिक्शा खरीदने, लोन की सुविधा प्राप्त करने हेतु ई-रिक्शा चालकों से कैंप में पंहुचने की अपील की जाती है । कैंप में अधिकृत स्क्रैप डीलर, अधिकृत ई-रिक्शा विक्रेता , बैंक कर्मी, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं ।
Amroha जनपद के सभी ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध है कि कैंप में पंहुचकर अपनी ई-रिक्शा को पंजीकृत करायें अन्यथा दिनांक 20.04.2025 के बाद ई-रिक्शा जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Comment