Amit Shah 24 जनवरी को मुंबई में एनयूसीएफडीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah 24 जनवरी को मुंबई में राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम (एनयूसीएफडीसी) के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” विजन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सहकारिता क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अमित शाह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, देशभर में 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैकिंग फ्रेमवर्क का शुभारंभ भी करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत सहकारी समितियों को आधुनिक प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, डिजिटलीकरण, और सुशासन पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कुल 11,352 बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों (एमपीएसीएस) के लिए 1,135 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण कर कुल 56,760 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया जाएगा, जिसमें 43 मास्टर प्रशिक्षक की सहायता ली जाएगी ।

 

देश 2026 तक नक्सलमुक्त होकर रहेगा : Amit Shah

 

 

 

 

 

 

 

 

Amit Shah प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैंकिंग फ्रेमवर्क का भी शुभारंभ करेंगे, जो सहकारी समितियों के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए एक समर्पित प्रणाली प्रदान करेगा। इस रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से समितियों को पारदर्शिता, दक्षता, और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी विश्वसनीयता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि होगी। यह रैंकिंग फ्रेमवर्क प्राथमिक सहकारी समितियों को कुशल और पारदर्शी बनाने की दिशा में अंतर की पहचान, मूल्यांकन, निर्णय लेने की प्रणाली के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। साथ ही शाह, सहकारिता मंत्रालय और विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुख क्षेत्रों में शीर्ष प्रदर्शन और कामकाज करने वाली सहकारी समितियों को सम्मानित करेंगे।

Leave a Comment