अफेयर का झूठा आरोप लगाकर युवती की शादी तोड़ी,सुसाइड नोट में आरोपी जुनैद को ठहराया जिम्मेदार..

अफेयर’ का झूठा आरोप लगाकर युवती की शादी तोड़ी,सुसाइड नोट में आरोपी जुनैद को ठहराया जिम्मेदार..  पुलिस को मिले सुसाइड नोट में नेहा ने कही…

अफेयर’ का झूठा आरोप लगाकर युवती की शादी तोड़ी,सुसाइड नोट में आरोपी जुनैद को ठहराया जिम्मेदार..

 पुलिस को मिले सुसाइड नोट में नेहा ने कही ये बात,मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है 

बदायूं के कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी।वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था।इससे तंग आकर युवती ने शुक्रवार की सुबह सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बिल्सी के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22) की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी युवक से तय की थी।जिसके बाद 24 दिसंबर को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे।इसी दौरान मोहल्ले के ही जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने लड़के के घरवालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है।इस पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी।

युवती के पास से मिला सुसाइड नोट:-शुक्रवार को तड़के उसने अपने कमरे में पंखे में दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। परिजनों ने युवती को फंदे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई।युवती को फंदे से उतारा,लेकिन जब तब उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला।सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।पुलिस ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया।पुलिस ने सुसाइड नोट को पढ़ा।जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है।
मृतका के पिता दिलशाद मलिक की तहरीर पर युवक जुनैद कु्रैशी,नूर,खालिद, शबाना,रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। नेहा ने सुसाइड नोट में जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है।शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *