up news:दहेज की लालसा ने तोड़ा 18 महीने का रिश्ता

up news मात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला पीड़ित पत्नी …

Read more

up news मात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध
ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला
पीड़ित पत्नी ने पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्जमात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध
ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला

up news पीड़ित पत्नी ने पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

up news सहसवान (बदायूं )जनपद संभल के थाना बहजोई के मोहल्ला कुरेशियान निवासिनी पीडिता ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी फहीम पुत्र हनीफ उर्फ लूढकी के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी

पीड़िता के पिता ने लगभग शादी में लगभग ₹500000 खर्च किए 2 महीने तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा मेरा पति फहीम कुछ नहीं करता है दिनभर खाली घूमता है सिर्फ स्मैक पीता है और सट्टा लगाने का काम करता है वह जब शाम को घर मे घुसता हैं तो हाथ पकड़कर जबरन ससुर के पास ले जा कर समबन्ध बनाने को कहता है

समबन्ध से इनकार करने पर तलाक देने के साथ ही घर से निकाल देने की धमकी देता है तथा परिवार के सभी लोग मेरे पति फहीम का साथ देते हैं तथा कहते हैं कि तू अपने पिता से ₹100000 और लेकर नहीं तो तुझे घर से बाहर निकाल कर अपने पुत्र फहीम का दूसरा निकाह कर लेंगे l

up newsपीड़िता ने पत्र में बताया कि मेरे ससुर ने पहले ही तीन निकाह कर रखे हैं

 

पीड़िता ने पत्र में बताया कि मेरे ससुर ने पहले ही तीन निकाह कर रखे हैं मैंने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट करते हुए मुझे घर से धक्का देकर बाहर कर दिया

पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने फहीम पुत्र हनीफ ससुर हनीफ पुत्र नामालूम सास मेंसर पत्नी हनीफ देवरा ज्ञान मुन्ना पुत्रगण हनीफ नन्हे सना अजीम पुत्र हनीफ के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 534 धारा 85, 115 /2 352, 351/ 3 तथा दहेज प्रतीत अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *