fbpx

पिटाई से आहत होकर रिंकी ने की थी आत्महत्या, पति समेत छह नामजद..

पिटाई से आहत होकर रिंकी ने की थी आत्महत्या,पति समेत छह नामजद..

रिंकी की मौत का सच, पति और ससुराल वालों ने किया था प्रताड़ित

उझानी।पति की पिटाई से आहत होकर रनऊ गांव में रिंकी ने फंदे से लटककर आत्महत्या की थी। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर उसके पति और सास समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रनऊ निवासी वीरेंद्र की 28 वर्षीय पत्नी रिंकी का शव सोमवार को उसी के कमरे में लटका मिला था।पति समेत परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे।लेकिन डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया था। विवाहिता के पिता बिल्सी के गांव सिरासौली पट्टी सीताराम निवासी विचित्र पाल ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को रिंकी की उसके पति वीरेंद्र, सास विद्या, देवर भूरे, टिंकू, राजू और आर्येंद्र ने संतान न होने का ताना देते हुए पिटाई की थी।रिंकी ने फोन पर यह बात अपने पिता को बताई थी। इससे क्षुब्ध रिंकी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर पति वीरेंद्र समेत सभी छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिंकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह हैंगिंग होना आई है। विवेचक इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि पति वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने खुद समेत परिवार के सभी सदस्यों को बेगुनाह बताया है।वीरेंद्र को जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment