fbpx

नगर में धड़ल्ले से सिंथेटिक दूध की हो रही है सप्लाई,नौनिहाल की जिंदगी के साथ से हो रहा है खिलवाड़,

नगर में धड़ल्ले से सिंथेटिक दूध की हो रही है सप्लाई,नौनिहाल की जिंदगी के साथ से हो रहा है खिलवाड़,

खाद्यधिकारी की सांठगांठ से चल रहा गोरखधंधा

सहसवान। ग्रामीण क्षेत्रो से नगर में भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बेचकर नोनिहालो की जिंदगी के साथ हो रहा है खिलवाड़
सहसवान नगर में बड़े पैमाने पर नगर क्षेत्र के मोहल्ले में सिंथेटिक दूध की बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है जिसके चलते नोनिहाल के जीवन पर बड़े दुष्प्रभाव होने की संभावना है प्रबल होती जा रही हैं।सिंथेटिक दूध पीने से भारी तादाद में नौनिहाल चिकित्सकों की शरण में उपचार करने के वास्ते परिजन लेकर पहुंच रहे हैं।
इधर नाम न छापने की शर्त पर सिंथेटिक दूध का कारोबार कर रहे कई कारोबारी ने बताया के यह सब खेल खादय निरीक्षक द्धारा लाखों रुपये की प्रतिमाह की जा रही अवैध वसूली के चलते चल रहा है।सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बाजार विल्सनगंज में सभी दुकानों पर खुलेआम बिक्री की जा रही है।कारोबारी ने बताया की सिंथेटिक दूध में घटिया किस्म का रिफाइंड सिर्फ कई तरह के केमिकल मिलाकर कुंतलों दूध तैयार कर नगर सहसवान में बेचा जाता है।

यही नहीं सिंथेटिक दूध नगर के कई मिठाई विक्रेताओं को भी बेचा जा रहा है।जिससे मिठाई विक्रेता उसे सिंथेटिक दूध से मिठाई पनीर खोया तैयार करके दुकान पर रखकर बिक्री कर रहे हैं।और बिक्री करके लाखों रुपए के नारे बायरे कर रहे हैं।कारोबारी ने यह भी बताया की सबसे ज्यादा सिंथेटिक दूध का कारोबार भूड क्षेत्र वैश्यवाडा क्षेत्र क्षेत्र में कारोबारी बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं। सिंथेटिक दूध कारोबारी ने बताया की कारोबारी से प्रतिमाह कारोबार करने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली की जा रही है।उनका यह भी कहना है।कि अगर बाहर की टीम आकर अचानक कारोबारी को पकड़कर उनके दूध के सैंपल लिए जाएं तो निश्चित बड़े पैमाने पर सिंथेटिक दूध की हो रही बिक्री का भंडाफोड़ हो सकता है।और कारोबार करने वाले लोग जेल जा सकते हैं।
सिंथेटिक दूध पीने से लोगों अपनी जीवन को भी खतरे में डालकर नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं।समय रहते शासन प्रशासन ने नगर में बड़े पर हमारे पर सिंथेटिक दूध की हो रही बिक्री के कारोबार पर रोक नहीं लगे तो निश्चित आने वाले भविष्य में हजारों लोगों जिसमें नौनिहाल भी हैं के जीवन खतरे में पड़ जाएंगे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी 

Leave a Comment