नीट कोचिंग के लिए जा रही दो सगी बहनों मैं एक बहन के पेट में उठा दर्द
घर को वापस लौटते समय युवती को एक युवक वहला फुसलाकर
हुआ रफू चक्कर
माता ने आरोपी के विरुद्ध संगीन धारा में कराया अपराध पंजीकृत
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं :- थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में रहने वाली एक एक महिला ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की उसकी दो सगी पुत्रिया नीट कोचिंग के लिए साथ साथ घर से निकली थी जहां अपराह्न 1:30 बजे के लगभग महाविद्यालय के सामने एक पुत्री के पेट में दर्द होने की जानकारी उसने अपनी दूसरी बहन को दी और वह अपने घर को वापस लौटने लगी जबकि दूसरी बहन कोचिंग के लिए चली गई पत्र में बताया की ग्राम बहेड़ी निवासी संकेत पुत्र धीरेंद्र मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया पत्र में बताया कि उपरोक्त संकेत अपराधी तथा नशेड़ी किस्म का युवक है उसके ऊपर अनेक मामले थानों में दर्ज हैं मामले की जानकारी होने पर मैं शिकायत करने के लिए उसके परिवार में गई तो परिजनों ने एक दिन का समय मांगा था कि हम तुम्हारी पुत्री को वापस कर देंगे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया मुझे आशंका है कि उपरोक्त संकेत मेरी पुत्री के साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है उसने अपनी पुत्री की हत्या की भी आशंका व्यक्त की ।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामले की संकेत पुत्र धीरेंद्र के विरुद्ध अपराध संख्या 602 धारा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।