fbpx

8 साल नाबालिक युवती को रखैल बनाकर रखा,पंचायत ने रखैल रखने की कीमत आठ लाख रुपये लगाकर समझौता कराने का किया प्रयास,जो ग्राम में चर्चा का विषय बना

8 साल नाबालिक युवती को रखैल बनाकर रखा,पंचायत ने रखैल रखने की कीमत आठ लाख रुपये लगाकर समझौता कराने का किया प्रयास,जो ग्राम में चर्चा का विषय बना

पीड़िता ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से दोषी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की लगाई थी गुहार

बदायूं।सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महाबा नदी पार वैश्य बाड़ा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में बताया कि उसका पिता गरीब मजदूर है जैसे तैसे अपने परिवार की गुजर बसर कर रहा है।उसके घर के सामने ही शासकीय योजनाओं से जुड़े हुए परिवार के एक युवक जो दबंग किस्म का है उसने 12 साल की उम्र में उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपनी हवस का शिकार बनना शुरू कर दिया यही नहीं उसने ग्राम में बने एक सरकारी भवन को भी अपना आशियाना बना रखा है।इसी आशियाने में उसने उसके साथ अपनी कई बार हवस का शिकार बनाया है हवस का शिकार बनते बनते वह बालिग हो गई तो उसके पिता ने उसका बदायूं सीमा पर स्थित एक गांव में एक युवक के साथ निकाह तय कर दिया निकाह की तिथि भी मुकर्रर हो गई।उपरोक्त जानकारी जैसे ही उपरोक्त युवक को पता चली तो उसने मोबाइल से मेरे होने वाले पति को मामले की जानकारी दी तथा कहा कि तुम बारात लेकर मत आना नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा जिस पर होने वाले रिश्तेदार ने कहा कि तुम्हारे पास उपरोक्त युवती के कुछ प्रमाण हो तो भेजो जिस पर उपरोक्त युवक ने युवती के अंतरंग फोटो जिसमें वह उसके साथ सेक्स कर रहा था भेज दिए फोटो मिलते ही उपरोक्त युवक तथा उसके परिवार वालों ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया रिश्ता टूटने की जानकारी मिलते ही परिवार पर जैसे विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा हो युवती ने बीते लगभग 8 वर्षों से अपनी हवस का शिकार बना रहे युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

जिस पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई जैसे ही पीड़िता ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की मामले की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस सक्रिय हो गई और जांच प्रारंभ कर दी तो दबंग किस्म के नाबालिक के साथ बीते 8 वर्षों से अपनी हवस का शिकार बना रहे 42 वर्ष यह युवक ने युवती के परिवार पर समझौते के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया मामला एक पखवारा पूर्व का है।

पुलिस में मामला जांच दौरान विचाराधीन है।गांव में बीते कई दिनों से पंचायत चल रही है जिसमें ग्राम के दबंग तथा धनाढ्य किस्म के लोग पीड़ित परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।कि वह फैसला कर ले पंचायत करने वालों ने पीड़ित परिवार को आरोपी से ₹800000 दिलवाई जाने का प्रस्ताव रखा है जिस पर भी परिवार राजी नहीं है ग्राम में पंचायत रोज पड़ा रही हैं परंतु दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो पा रहा पीड़ित पक्ष करवाई कराने पर तुला हुआ है जबकि आरोपी किसी भी कीमत पर पीड़िता को उसके द्वारा किए गए जुल्म के बदले कोई भी कीमत देने पर तुला हुआ है।जबकि क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा दलाल प्रवृत्ति के लोग इसमें शामिल बताए जाते हैं जो समझौता कराने पर तुले हुए हैं।पीड़ित पक्ष आरोपी पक्ष से भयभीत नजर आ रहा है उसके डर की वजह से वह घर से भी नहीं निकल पा रहा है।
इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है लोग आपस में यह कहते हुए चर्चा कर रहे हैं कि अब देखना है 8 साल तक नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले युवक को पुलिस जेल भेजती है या फिर पंचायत पीड़ित युबती की आबरू का कितने में सौदा होता है बारहाल क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है क्या धनाढ्य परिवार का व्यक्ति मजदूर मजलूम परिवार पर किए गए जुल्म को पैसे से खरीद पाता है या कानून मजदूर मजलूम पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए क्या कठोर कदम उठाता है इस बाबत प्रभारी निरीक्षक से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।(समर इंडिया क्राइम बदायूँ)

Leave a Comment