amroha train accident मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ हैए जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं।
amroha train accidentतेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए।
रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।
amroha train accidentमालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया।
तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। अधिकारियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मालगाड़ी पलकने का हादसा कैसे हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं है।
अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटने से मुरादाबाद दिल्ली लाइन हुई प्रभावित
आपको बता दें कि शनिवार की देर शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन के करीब मुरादाबाद से गाजियाबाद को जा रही मालगाड़ी के 12 डिब्बे अचानक पलट गए मालगाड़ी के डब्बे पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत जीआरपी मौके पर पहुंच गई
वहीं अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने भारी पुलिस फोर्स राहत कार्य के लिए मौके पर भेज दी बताया जा रहा है की मालगाड़ी ऑफलाइन पर थी जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए मालगाड़ी मालगाड़ी पलटने का हादसा कैसे हुआ यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com