Gajraula News : परम पूज्य श्री रविशंकर जी के 68वें जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य में एक भजन संध्या का आयोजन

गजरौला | (संजय गोयल जिला प्रभारी)परम पूज्य श्री रविशंकर जी के 68वें जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य में एक भजन संध्या का आयोजन राम बैंकट हॉल गजरौला में शाम 7:00 बजे …

Read more

gajraula

गजरौला | (संजय गोयल जिला प्रभारी)परम पूज्य श्री रविशंकर जी के 68वें जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य में एक भजन संध्या का आयोजन राम बैंकट हॉल गजरौला में शाम 7:00 बजे आयोजित किया गया।

 

gajraula

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक व भजन गायक मेघना सोतीजी ने अच्छी-अच्छी रचनाओं से प्रस्तुति की । उन्होंने पूज्य गुरु श्री श्री रविशंकर जी के विषय में विस्तार से बताया।

 

 

इस अवसर पर आयोजक रवि जी माधवी जीअभिषेक जी प्रदीप गुप्ता जी दीपक कक्कड़ जी सुशील जी सचिन जी यतेनदर जी संजय गोयल जी अनिकेत जी प्रीतम सिंह जी नमनकिशोर जैन कमल अग्रवाल जी, प्रांजल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, तथा कार्यक्रम में बहनों की सहभागिता भी रही, रजनी कश्यप, माधवी,चंचल गोयल, प्रियंका अग्रवाल, बंदना गोयल ,भारती, रुचि अग्रवाल, अंकिता आदि उपस्थित रहे.

 

 

 

Oneplus Nord CE 3 में मिल रही कम कीमत में धांसू बैटरी और कमाल की कैमरा क्वालिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *