पार्किंग स्थल में लगी आग में पार्किंग स्वामी की लापरवाही आई सामने..

पार्किंग स्थल में लगी आग में पार्किंग स्वामी की लापरवाही आई सामने.. पार्किंग स्थल पर कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था सहसवान।नगर के मोहल्ला चौधरी…

पार्किंग स्थल में लगी आग में पार्किंग स्वामी की लापरवाही आई सामने..

पार्किंग स्थल पर कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था

सहसवान।नगर के मोहल्ला चौधरी में 28 अप्रैल को अपराह में निजी पार्किंग स्थल पर लगी भीषण आग पार्किंग स्वामी द्धारा बरती गई घोर लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता पार्किंग स्वामी ने स्थल पर अगर अग्नि यंत्र लगाए होते तो शायद लाखों रुपए कीमत के तीन निजी वाहन जहां जलकर राख हो गए वहीं आधा दर्ज़न वाहन कबाड़ा हो गए पार्किंग स्वामी द्धारा चंद लालच में वाहन स्वामियों को लाखों रुपये के नुकसान की भारा पाई कैसे होगी यह सोचकर वाहन स्वामी चिंतित हो गए हैं वही अग्निशमन अधिकारी ने भी पार्किंग स्थल को अवैध पार्किंग स्थल माना तथा कहा की पार्किंग स्थल स्वामी के पास फायर एनओसी नहीं थी वहीं घटना की जांच थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भी की जा रही हैl

गौरतलब है।28 अप्रैल को अपरांह नगर के मोहल्ला चौधरी सकरी गली तथा घनी आबादी के बीच अवैध रूप से संचालित पार्किंग स्थल में अपराह्न 12 बजे के लगभग अचानक लगी आग से धाय धाय की आवाजों के बीच भयंकर लगी आग से पार्किंग स्थल पर खड़े दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहन मै से एक दर्जन से ज्यादा वहां मौके पर पहुंची भीड़ ने जैसे तैसे करके सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गई जबकि आग में तीन निजी वाहन जलकर राख हो गए तथा आधा दर्ज़न से ज्यादा निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए आगको सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकल कर्मी तथा जागरूक लोगों के सहयोग से 2 घंटे के अथक प्रयासों से बुझाया जा सका घटना के समय पार्किंग स्थल पर कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था अगर पार्किंग स्थल पर कोई भी अग्नि यंत्र होता तो आग पर नियंत्रण पाया जा सकता थाl घटना से आधा दर्जन से ज्यादा मकान को भी क्षति पहुंची है।

जानकार सूत्रों का कहना है।कि पार्किंग स्वामी द्धारा घनी आबादी के बीच पार्किंग स्थल बनाई जाने का कई लोगों ने विरोध भी किया था परंतु अपनी हठधर्मी मनमानी के लिए मशहूर पार्किंग स्थल स्वामी ने खाली पड़े स्थान पर अपनी आय का स्रोत बनाते हुए कई निजी वाहन स्वामियों से संपर्क किया तथा वाहन सुरक्षित रखने का वायदा करते हुए आश्वासन दिया कि उनके वाहन को कोई भी नुकसान नहीं होगा पार्किंग स्वामी के झांसे में दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहन स्वामियों ने अपने अपने वाहन 2 से ₹3000 तक आपसी समझौते के तहत वाहन खड़े करना प्रारंभ कर दिए पार्किंग स्वामी द्धारा वाहन स्वामियों को अस्वसत किया गया उन्होंने अपनी पार्किंग का पंजीकरण कर रखा है बताया जाता है।

पार्किंग स्वामी द्धारा पार्किंग स्थल पर ना तो वाहनों की सुरक्षा के वास्ते कैमरे लगवाए गए नहीं कोई अग्निशमन यंत्र नहीं फायर ब्रिगेड से कोई एनओसी ली गई नहीं नगर पालिका में कोई पंजीकरण कराया गया साथ ही साथ इनकम टैक्स विभाग में भी कोई पंजीकरण नहीं हुआ जिसके कारण पार्किंग स्वामी बीते कई वर्षों से सरकार को हजारों रुपए वर्ष का चूना लगा रहा है l
सूत्रों का कहना है।पार्किंग स्वामी द्धारा पार्किंग स्थल पर सीओटू फायर फायर ब्लॉक्स फायर स्प्रेसेटर्स फायर एकसीग्रेटर के अलावा स्थल आग बुझाने के लिए रेत पानी रखने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी।अगर पार्किंग स्थल पर आग बुझाने की कोई भी एक व्यवस्था होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता लोगों का कहना है।की पार्किंग स्वामी द्धारा नगर को आग में झोकने के लिए साजिस रची थी जिससे इंकार नहीं किया जा सकता नगर के मोहल्ला चौधरी के अलावा सीमा से जुड़े मोहल्ला बजरिया पट्टी यकीन मोहम्मद पठान टोला मिर्धा टोला के लोग आज भी पार्किंग स्थल की आंग को देखकर सेहर उठते हैं।इधर आग में जिन निजी वाहन स्वामियों के वाहनों की छति हुई है।वह वाहनों का क्लेम लेने के लिए इधर-उधर परेशान होते देखे जा सकते हैं परंतु उन्हें कहीं से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *