काश: व्यापारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरे न लगे होते तो व्यापारी की हो जाती फजीहत..

काश: व्यापारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरे न लगे होते तो व्यापारी की हो जाती फजीहत.. बदायूं।जनपद के कस्बा सहसवान के मुख्य बाजार विल्सनगंज में…

काश: व्यापारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरे न लगे होते तो व्यापारी की हो जाती फजीहत..

बदायूं।जनपद के कस्बा सहसवान के मुख्य बाजार विल्सनगंज में रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापारी ने अगर सुरक्षा के वास्ते सीसीटीवी कैमरे न लगवाए होते तो उसकी फजीहत होने में से इंकार नहीं किया जा सकता ऐसा ही एक मामला शनिवार लगभग 4:00 बजे के आसपास का है।जब मुख्य बाजार स्थित एक रेडीमेड की दुकान में एक महिला अपने बच्चे के साथ रेडीमेड खरीदे गए कपड़े बदलने के लिए पहुंची थी जहां जैसे ही महिला अपने थैले में से कपड़े निकाले कपड़ों के साथ ही सोने की झुमकी नीचे गिर गई तो महिला ने पास ही में खड़े दंपति से पूछा क्या यह सोने की झुमकी तुम्हारी है तो उसे दंपति ने हां करते हुए झुमकी ले ली और झुमकी लेकर दंपति फरार हो गया बाद में उपरोक्त कपड़े बदलने आई महिला भी अपने बच्चों के साथ अपने गांव वापस चली गई जब घर पहुंची तब परिजनों ने पूछा क्या सोने के झूले बदल कर ले आई यह सुनते ही उपरोक्त महिला के होश उड़ गए।

वह आनंद-फानन में बाइक से उपरोक्त रेडीमेड व्यापारी की दुकान पर पहुंच गई और व्यापारी से विवाद करने लगी कि तुम्हारी दुकान पर मेरी सोने की झुमकी गिर गई है तुमने उठा लिया है व्यापारी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया जिस पर महिला तत्काल थाना कोतवाली पहुंच गई और पुलिस को बुला लाइ पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा व्यापारी से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने को कहा तो व्यापारी ने उपरोक्त पुलिस व उपरोक्त आरोपी महिला को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई तो महिला का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने भी संतोष व्यक्त किया उपरोक्त महिला दुकान में पास ही खड़े हुए दंपत्ति को सोने की झुमकी स्वयं सौंपते हुए नजर आ रही है इसमें उपरोक्त व्यापारी दोषी न होकर स्वयं महिला दोषी नजर आ रही है।
काश:उपरोक्त व्यापारी की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के वास्ते न लगे होते तो उपरोक्त महिला उपरोक्त व्यापारी पर ही झुमकी चोरी करने का आरोप लगाकर व्यापारी को प्रताड़ित करती रेडीमेड व्यापारी द्वारा अपनी दुकान पर सुरक्षा के वास्ते लगवाए गए कमरे से उसकी फजीहत होने से बच गई l
पीड़ित महिला थाना गुजरिया क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर शहर निवासी बताई गई है उसके पति मशकुर रजा पुत्र ममनुंन ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सीसीटीवी कैमरे से मिली वीडियो तथा फुटेज सौंपते हुए झुमकी ले जाने वाले दंपति के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र तथा रेडीमेड व्यापारी के यहां से मिली सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियो के आधार पर उपरोक्त दंपति की तलाश प्रारंभ कर दी है।
नगर के बाजार विल्सनगंज में उपरोक्त रेडीमेड व्यापारी द्वारा सुरक्षा के वास्ते लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे से उसकी होने वाली फजीहत के चर्चे बाजार में आम हो रहे हैं।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *