पन्नालाल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल कक्षा का परिणाम 92% तथा इंटर कक्षा का परिणाम 91.7 प्रतिशत रहा

पन्नालाल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल कक्षा का परिणाम 92% तथा इंटर कक्षा का परिणाम 91.7 प्रतिशत रहा इंटर की परीक्षा में शिफा रहमान ने…

पन्नालाल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल कक्षा का परिणाम 92% तथा इंटर कक्षा का परिणाम 91.7 प्रतिशत रहा

इंटर की परीक्षा में शिफा रहमान ने सर्वाधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया

सहसवान।नगर में पन्नालाल इंटर कॉलेज के कक्षा हाई स्कूल का परीक्षा फल परिणाम 92% प्रतिशत एवं इंटर का परीक्षा फल परिणाम 91.7 प्रतिशत रहा हाई स्कूल में शिफा रहमान पुत्री मोहम्मद स्वाले ने 600 अंक में 538 अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैlहाई स्कूल में पंजीकृत 463 छात्र-छात्राओं में 426 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए जिसमें 208 छात्र-छात्राओ ने प्रथम श्रेणी तथा 218 छात्र छात्रोंओ ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्रा सादिया पुत्री रहमान ने 519 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा रहमत वी पुत्री मोहम्मद आरिफ ने 484 अंक पाकर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया l
कक्षा इंटर में पंजीकृत 308 छात्रों में 280 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की इसका परीक्षा पाल 91.7 प्रतिशत रहा 28 छात्र अनुत्तीर्ण हुएl

जिसमें प्रथम श्रेणी में 106 छात्र तथा द्वितीय श्रेणी 174 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की विद्यालय की हाई स्कूल परीक्षा में छात्र रविकांत पुत्र रमेश गौतम ने 422 अंक पाकर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान छात्रा वर्षा पुत्री होरीलाल ने 415 तथा छात्र मोहम्मद तौसीफ पुत्र मोहम्मद यासीन ने 405 अंक पाकर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *