up news आईफोन के नाम पर कंपनी के प्रोपराइटर ने न्यायिक कर्मी से ₹64000 की ठगी
up news न्यायिक कर्मी ने कंपनी प्रोपराइटर बा एक अज्ञात के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
up news बदायूं नेटवर्क कंपनियों द्वारा दिनोंदिन लोगों को ठगने के नित्य नित्य ढूंढे जा रहे
तरीकों के चलन से प्रत्येक दिन गूगल पर फोन पे के माध्यम से लोगों को ठगने का सिलसिला जारी है ऐसा ही एक मामला एक न्यायिक कर्मी ने थाना सिविल लाइन आई फ़ोन बेचने वाली कंपनी के प्रबंधक व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मोबाइल फोन के नाम पर 64 हजार रुपए की गूगल पर के माध्यम से ठगी करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है
up news पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l
जजी कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद यूनुस ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने मोबाइल पर फेसबुक के माध्यम से एक विज्ञापन देखा था जिसमें मनीष जैन पुत्र ना मालूम निवासी रोहिणी दिल्ली एक व्यक्ति के साथ सस्ते आई मोबाइल फोन बेच रहा है जिस पर प्रार्थी ने भी एक फोन के लिए रिक्वेस्ट भेजी जिस पर कंपनी के प्रोपराइटर मनीष जैन ने आईफोन के नाम पर गूगल पर के माध्यम से 64 हजार रुपए की रकम अपने खाते में जमा कराने के बाद भी आई फ़ोन नहीं दिया
up news भुगतान होने के बाद उपरोक्त लोगों ने अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया
पीड़ित मोहम्मद मुस्तकीम उपरोक्त लोगों के विरुद्ध फेसबुक के माध्यम से 64 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com