Amroha news दुखद हादसा: ढवारसी-बिजली के ढीले तारों से टकराई बैंड की ठेली एक की मौत दो घायल

Amroha news बिजली के ढीले तारों से टकराई बैंड की ठेली एक की मौत दो घायल Amroha news   जनपद अमरोहा तहसील हसनपुर की ग्राम पंचायत ढवारसी में एक शादी …

Read more

Amroha news बिजली के ढीले तारों से टकराई बैंड की ठेली एक की मौत दो घायल

Amroha news   जनपद अमरोहा तहसील हसनपुर की ग्राम पंचायत ढवारसी में एक शादी समारोह में गजरौला का बुलंद बैंड की ठेली 11000 के तारों से टकराई उस टेली को 3: व्यक्ति खींचकर बजाने लिए ले जा रहे थे

समर इंडिया के लिए प्रमोद सागर की रिपोर्ट  Amroha news

 

जिसमें आजाद पुत्र बाबू उम्र 30 साल घायल हो गए गांव निवासी गजरौला

,गोविंदा पुत्र प्रकाश जिस की मौके पर मौत हो गई ।गांव गजरौला। 3तीसरा साथी गुलाम पुत्र स्वर्गीय इकरार सराय तरीन जिला संभल निवासी घायल हो गए।

अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें

Amroha news

घायलों को तुरंत मानसी हेल्थ केयर ढवारसी Amroha news

एक घायल को डॉक्टर खिलाफत त्यागी के क्लीनिक में भर्ती कर दिया गया है ।बुलंद बैंड वाले से अपना बैंड बज्र उद्दीनके यहां पर प्रोग्राम में बजाने के लिए लेकर आए थे ।क्योंकि बज्र उद्दीनइन के यहां आज उनके लड़के का मंठा है इसी प्रोग्राम के लिए बुलंद बैंड वाले अपने बैंड लेकर आए हुए थे ।

[yotuwp type=”videos” id=”kZPFRywvAcA” ]

  • Amroha news

 

जैसे ही ठेली बजाने के लिए घर की तरफ लेकर चले

तो ठेली अचानक 11000 के ढीले बिजली के तारों से टकरा गई जिसमें गोविंदा पुत्र प्रकाश गजरौला निवासी की उम्र 30 वर्ष मौके पर मौत हो गई ।जैसे ही यह खबर क्षेत्र में थैली तुरंत लोगों की भीड़ खट्टी हो गई उस हादसा को देखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जो भी उस हादसे को देख देखा बस लोग यही दुआ कर रहे थे

Amroha news

जो दो व्यक्ति घायल हुए हैं Amroha news

उनको ईश्वर ठीक-ठाक कर दे उनको स्वस्थ कर दे सभी ने उनकी स्वस्थ होने की कामना की आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई खबर लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही थी

Amroha news

दहेज की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *