Amroha news बिजली के ढीले तारों से टकराई बैंड की ठेली एक की मौत दो घायल
Amroha news जनपद अमरोहा तहसील हसनपुर की ग्राम पंचायत ढवारसी में एक शादी समारोह में गजरौला का बुलंद बैंड की ठेली 11000 के तारों से टकराई उस टेली को 3: व्यक्ति खींचकर बजाने लिए ले जा रहे थे
समर इंडिया के लिए प्रमोद सागर की रिपोर्ट Amroha news
जिसमें आजाद पुत्र बाबू उम्र 30 साल घायल हो गए गांव निवासी गजरौला
,गोविंदा पुत्र प्रकाश जिस की मौके पर मौत हो गई ।गांव गजरौला। 3तीसरा साथी गुलाम पुत्र स्वर्गीय इकरार सराय तरीन जिला संभल निवासी घायल हो गए।
अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें
घायलों को तुरंत मानसी हेल्थ केयर ढवारसी Amroha news
एक घायल को डॉक्टर खिलाफत त्यागी के क्लीनिक में भर्ती कर दिया गया है ।बुलंद बैंड वाले से अपना बैंड बज्र उद्दीनके यहां पर प्रोग्राम में बजाने के लिए लेकर आए थे ।क्योंकि बज्र उद्दीनइन के यहां आज उनके लड़के का मंठा है इसी प्रोग्राम के लिए बुलंद बैंड वाले अपने बैंड लेकर आए हुए थे ।
[yotuwp type=”videos” id=”kZPFRywvAcA” ]
जैसे ही ठेली बजाने के लिए घर की तरफ लेकर चले
तो ठेली अचानक 11000 के ढीले बिजली के तारों से टकरा गई जिसमें गोविंदा पुत्र प्रकाश गजरौला निवासी की उम्र 30 वर्ष मौके पर मौत हो गई ।जैसे ही यह खबर क्षेत्र में थैली तुरंत लोगों की भीड़ खट्टी हो गई उस हादसा को देखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जो भी उस हादसे को देख देखा बस लोग यही दुआ कर रहे थे
जो दो व्यक्ति घायल हुए हैं Amroha news
उनको ईश्वर ठीक-ठाक कर दे उनको स्वस्थ कर दे सभी ने उनकी स्वस्थ होने की कामना की आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई खबर लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही थी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com