CDS 2 Result 2022 का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, 302 कण्डीडेट्स का हुआ सेलेक्शन

CDS 2 Result 2022 : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर CDS 2 Result 2022 से जुडी सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि संघ लोक सेवा …

Read more

CDS 2 Result 2022 : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर CDS 2 Result 2022 से जुडी सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS 2 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. सीडीएस-2 का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

CDS 2 Result में 302 उम्मीदवार पास हुए

आपको बताते चले कि CDS 2 Result 2022 में कुल 302 उम्मीदवार पास हुए हैं. मेरिट लिस्ट तैयार करने में उम्मीदवारों के मेडिकल रिजल्ट को शामिल नहीं किया गया है. इन उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोविजनल है. इनके जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों की जांच सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा.

 

ये भी देखें – up board result 2022

 

जानिए कैसे चेक करें CDS 2 का Final Result

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर CDS 2 Result 2022 पर क्लिक करें.
सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे जांचें और पीडीएफ डाउनलोड करें.
अंत में, CDS2 परिणाम का प्रिंटआउट लें.

 

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

341 रिक्त पदों के लिए निकली थी भर्ती

यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती अभियान के तहत, विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 341 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें से 100 पद आईएमए, देहरादून में, 22 पद भारतीय नौसेना अकादमी में, 32 पद वायु सेना अकादमी में, 170 पद ओटीए में हैं. (पुरुष) और ओटीए (महिला) में 17 पद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *