Tecno Camon 20 Premier 5G धांसू फीचर्स के साथ अगले हफ्ते हो सकता है लांच

हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी और आपको बताते चले…

हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी और आपको बताते चले कि Tecno Camon 20 Premier 5G अगले सप्ताह भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। इस डिवाइस को मई में कैमन 20 सीरीज के साथ शोकेस किया गया था।

अगले हफ्ते Camon 20 Premier 5G को लॉन्च कर सकती है

Tecno ने मई में Camon 20 सीरीज को भारत में पेश किया था। इस लाइनअप के तहत Camon 20 और Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया। अब कंपनी इस सीरीज के तीसरे डिवाइस Camon 20 Premier 5G को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस की सेल शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से की जाएगी।

जानिए कब तक होगा लांच

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो के मुताबिक, Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन को भारत में 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को ग्राहक अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसे है Tecno Camon 20 Premier 5G Specifications

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो ने कैमन 20 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान Camon 20 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन रिवील किए थे। कंपनी के अनुसार, इस मोबाइल में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सीमलेस वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर, 8GB RAM, 8GB वर्चुअल RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

जानिए कैसा है RGBW सेंसर

कैमन 20 प्रीमियर 5G पहला ऐसा डिवाइस है, जो 50MP RGBW सेंसर के साथ आता है। इसको OIS का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, फोन के कैमरा सेटअप में 108MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

Read More : tecno स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आइये जानते है इसकी बैटरी के बारे में

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tecno Spark 10 की डिटेल

टेक्नो ने कैमन 20 सीरीज से पहले टेक्नो स्पार्क 10 को लॉन्च किया था। यह डिवाइस भारत में 11,699 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस मोबाइल में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G37 चिपसेट, 8GB तक रैम और 128Gb स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *