fbpx

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा तालाब पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने पर प्रधान एवं उसके गुर्गों ने फौजी के परिवार पर बोला हमला

Table of Contents

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा तालाब पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने पर प्रधान एवं उसके गुर्गों ने फौजी के परिवार पर बोला हमला

 

ग्राम प्रधान सहित 11 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान ग्राम भगतपुर निवासी एक पूर्व फौजी द्वारा ग्राम के ही एक तालाब पर प्रधान तथा उसके परिवार जनों द्वारा अवैध रूप से पटान करके किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान तथा उसके गुर्गों ने पूर्व फौजी के घर पर हमला बोलकर परिजनों को गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए

समर इंडिया के लिए सहसवान से एस पी सैनी की रिपोर्ट

 

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

पीड़ित फौजी ने ग्राम प्रधान सहित 11 लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में बलबे की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है I

जानकारी के मुताबिक ग्राम भगतपुर निवासी पूर्व फौजी अरविंद कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने जिला अधिकारी को 3 नवंबर वर्ष 2022 को पत्र भेजकर अवगत कराया की ग्राम में एकमात्र तालाब जिसका गाटा संख्या 72 वा है जिस ताला में पूरे ग्राम का दूषित जल एकत्रित होता है परंतु ग्राम प्रधान मोरपाल पुत्र अमर सिंह उर्फ करू तथा उसके परिजनों द्वारा उपरोक्त तालाब पर जबरन मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है

 

जिसको जनहित में रोका जाना नितांत आवश्यक है जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम सहसवान को सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए I

बताया जाता है की उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने हल्का लेखपाल कौशल यादव को मामले की जांच कर जांच आख्या रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जिस पर हल्का लेखपाल जांच आख्या रिपोर्ट उप जिला अधिकारी को सौंप दी इधर पूर्व फौजी अरविंद कुमार ने हल्का लेखपाल द्वारा उप जिलाधिकारी को दी गई गलत गलत रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर तत्काल शिकायत खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा से कि जिस पर उन्होंने तत्काल एडीओ पंचायत ग्वाल के लिए मौके पर पहुंचकर जांच आख्या रिपोर्ट देने को कहा

 

टीम के साथ एडीओ पंचायत ग्वाल ने ग्राम भगतपुर में तालाब के गाटा संख्या 72 वा पर

जेसीबी मशीन के माध्यम से पाटे जाने तथा अवैध कब्जा किए जाने की वीडियोग्राफी एवं साक्ष्य एकत्रित करते हुए जांच आख्या रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा को सौंप दी I
पूर्व फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा मौके पर भेजी गई जांच टीम में मामला सही पाए जाने पर ग्राम प्रधान मोर पाल सिंह एवं उसके परिजन बौखला गए उन्होंने शाम को एक राय होकर घर पर हमला बोल दिया तथा घर में घुसकर परिजनों को गाली गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी

दहेज की मांग

परिजनों ने जैसे-तैसे इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई मामले में कई लोग घायल हो गए

 

हमलावरों ने घर में रखा काफी सामान भी तोड़फोड़ का छतिग्रस्त कर दिया पूर्व फौजी ने हमलावरों की वीडियो भी बना ली है जिनके हाथों में लाठी-डंडे घातक हथियार दिखाई दे रहे हैं I
पूर्व फौजी अरविंद कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने ग्राम प्रधान मोरपाल पुत्र अमरपाल सिंह उर्फ करू राजेंद्र पुत्र डंबर सिंह गजेंद्र सिंह प्रमोद दुर्वेश पुत्र गढ़ राजेंद्र अशोक कुमार पुत्र सोहनलाल ज्ञान सिंह पुत्र सियाराम प्रमुख पुत्र बदन सिंह लालू पुत्र बलबीर सिंह राकेश पुत्र मेवाराम नन्हे पुत्र अमर सिंह सहित 11 लोगों के विरुद्ध धारा 147 149 452 504 506 427 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है I

उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह से इस बाबत पक्ष जानने का मोबाइल पर प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका I

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter