fbpx

नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज।

नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।नाबालिग पुत्री थाना जरीफनगर में ग्राम हसनपुर टप्पा वैश्य निवासी एक व्यक्ति ने विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट  जनपद बदायूं  के न्यायालय में  दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की उसकी पुत्री दिल्ली में अपनी बुआ के घर शिक्षा ग्रहण कर रही थी कुछ दिन पूर्व वह मंदिर पर पूजा करने गई थी।

 

जहां से वह वापस नहीं आई उसकी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र में प्रार्थना पत्र दिए परंतु पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

 

 

उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी

पीड़ित ने माननीय न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के साथ ही

किसी बड़े हादसे की भी संभावना व्यक्त करते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की जिस पर माननीय न्यायाधीश में थाना जरीफनगर पुलिस को मामले की धारा 364/366 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए पुलिस ने नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी बबलू पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बडेरा थाना बरसाना जनपद मथुरा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

 

नाबालिग पुत्री

सचिवालय

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter