अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

uttarakhand news-‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत प्रदेशभर में लगे शिविर

On: December 20, 2025 9:58 PM
Follow Us:
mbd
---Advertisement---

uttarakhand news-देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार संचालित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के चौथे दिन शनिवार को राज्य की विभिन्न न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर हजारों ग्रामीणों को जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शनिवार को अभियान के तहत उत्तरकाशी जिले के हिमाचल से सटे आराकोट से लेकर सीमांत पिथौरागढ़ जिले तक राज्य में अनेक दूरस्थ न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। अभियान के तहत अब तक पन्द्रह हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित कर चार हजार से अधिक जन शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

चंपावत जिले में शनिवार को चौड़ीराय तथा खर्ककार्की में बहुउद्देशीय शिविरों को आयोजन हुआ। लोहाघाट ब्लॉक की न्याय पंचायत भुमलाई के अंतर्गत चौड़ीराय में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया। शिविर में 557 से अधिक प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 450 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

अल्मोड़ा जिले में अभियान में तहत न्याय पंचायत लिंगुड़ता और बासोट में शिविरों का आयोजन कर 1476 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। डीएम श्री अंशुल सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित इस शिविर में 858 लोगो को लाभन्वित किया गया, जबकि बासोट में आयोजित शिविर से 618 नागरिकों को विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिला।

नैनीताल जिले में विकास खण्ड बेतालघाट में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 340 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए तथा 75 जनसमस्याएं दर्ज कर 55 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बागेश्वर जिले में न्याय पंचायत देवलधार के रा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौंगांव छीना तथा न्याय पंचायत गुरना के जूनियर स्कूल में शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान 800 से अधिक लोगों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

पिथौरागढ जिले में शनिवार को चार न्याय पंचायतों में अभियान चला, जिसके तहत पिथौरागढ ब्लॉक की न्याय पंचायत नैनी व सटगल (मलान) में तथा मूनाकोट ब्लॉक की न्याय पंचायत गाड़गांव का शिविर रा.इ.का. मड़मानले एवं न्याय पंचायत कुमलतानाघर पंचायतघर विपुल में शिविर आयोजित किए गए। अभियान के तहत जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई की अध्यक्षता में पंचायतघर मलान में आयोजित शिविर में लगभग 700 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत बराखेड़ा में आयोजित शिविर में लगभग 673 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में कुल 490 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 26 का निस्तारण मौके पर ही करते हुए शेष 24 शिकायतों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया।

उत्तरकाशी जिले में शनिवार को सुदूरवर्ती विकास खंड मोरी के आराकोट में जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 800 से अधिक लोगों को लाभन्वित किया गया। 126 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply