बागेश्वर धाम के महंत पंडित Dhirendra Shastri ने कहा कि हमें आइ लव मोहम्मद से तकलीफ नहीं है लेकिन जब आइ लव महादेव गूंजे तो उन्हें दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि हम भड़काऊ आग लगाने वाली बातें करते हैं लेकिन हम मुस्लिम या ईसाईयों के खिलाफ नहीं हम कट्टर हिंदू-सनातनी हैं।
‘बेटियों को लव जिहाद से बचाना, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है’; Dhirendra Shastri
हमें सरकार के कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए- Dhirendra Shastri
पंडित शास्त्री ने कहा कि हमें सरकार के कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए, हमें देश के हर हिंदू के दिल में हिंदू राष्ट्र की भावना चाहिए। पंडित शास्त्री ने जात-पात का भेद मिटाने का संदेश देते कहा कि यहां प्रवचन सुनाने नहीं, बल्कि कहने आया हूं कि वर्तमान में हिंदुओं की हालत विचित्र है।

