Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – लियो डिजिटल मीडिया द्वारा आयोजित मॉम डेड गॉड ऑफ यूनिवर्स के द्वारा से जड़ेजा जी को सम्मानित किए जाने पर आयोजक डॉक्टर केवल कुमार और सिंगर प्रतिभा सैनी का हृदय की गहराइयों से आभार और धन्यवाद देते हैं।
Mumbai : मिथुन द के जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं
Mumbai : यह सम्मान मेरे लिए केवल गर्व ही नहीं, बल्कि मेरे जीवन का एक प्रेरणादायी क्षण भी
और यह सम्मान मेरे लिए केवल गर्व ही नहीं, बल्कि मेरे जीवन का एक प्रेरणादायी क्षण भी है। उन्होंने कहा कि मैं तेजुभा एस. जाडेजा फाउंडर जे.पी.टी. प्रोडक्शन तथा क्राइम ज्योति न्यूज, आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। और इस सम्मान को मै सदैव अपने हृदय में संजोकर रखूँगा।

