Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – आर्या ओ.टी.टी पर भोजपुरी फ़िल्म जान हमार हिंदुस्तान जल्द रिलीज़ होने जा रही है। ऐसी मनोरंजन फिल्मों को देखने के लिए अभी अपने प्ले स्टोर मे जा के डाउनलोड करे। माँ नर्मदा फ़िल्म के बैनर तले निर्माण हुई भोजपुरी फ़िल्म जान हमार हिंदुस्तान इस फ़िल्म के निर्माता है।
Mumbai : भोजपुरी उद्योग को बदनाम करने की साज़िश – आँचल सोनी छब्बड़िया (जौनपुर की बेटी) का बयान
माँ नर्मदा फ़िल्म पटकथा व निर्देशक संजीव लखन पटेल, सह निर्माता सूरज उपाध्याय, समर रतन सिंह व मगन पासी हैं। इस फ़िल्म को संगीत से सजाया है। अमन श्लोक ने, गीत शेखर मधुर संजय मिश्रा का है। इस फ़िल्म की कहानी राजीव पटेल ने लिखा है। संवाद चंद्रकांत छायांकन अभिषेक सिंह,एक्शन साह्बुदीन इस फ़िल्म को आर्या डिजिटल के ओटी टी चैनल पर जल्द रिलीज़ होने जा रही है।
Mumbai : आर्या डिजिटल ओ.टी. टी अपने मोबाइल पर देखने के लिए अभी डाऊनलोड करे
आर्या डिजिटल ओ.टी. टी अपने मोबाइल पर देखने के लिए अभी डाऊनलोड करे। और पाए मनोरंजन के 1200 से भी ज्यादा मनोरंजन चैनल।

