सड़क पर अवैध वसूली का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य व उसके भाई ने कार चालक के साथ की मारपीट, पत्नी के साथ छेड़छाड़ की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सड़क पर अवैध वसूली का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य व उसके भाई ने कार चालक के साथ की मारपीट, पत्नी के साथ छेड़छाड़ की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य स्थित अकबराबाद चौराहे पर नॉन पार्किंग जोन में अवैध वसूली करने का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य उसके भाई ने कार चालक उसकी पत्नी के साथ की मारपीट छेड़छाड़ घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच में जुटी।

थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी मुनाजिर पुत्र अली हसन ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

कि वह इको कार डी एल 5 सी जे 9389 से अपनी पत्नी को कान का उपचार कराने के वास्ते घर से निकलकर बदायूं जाने के लिए जैसे ही अकबराबाद चौराहे पर पहुंचे कि नॉन पार्किंग जोन में वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे नवनिर्वाचित पालिका सभासद अकरम पुत्र इस्लाम कुरैशी रईस अहमद पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी मोहल्ला अकबराबाद ने गाड़ी रोककर वसूली के नाम पर गाली-गलौज एवं मारपीट करना प्रारंभ कर दी। साथ ही उन्होंने पत्नी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ भी की जब मैंने उसका विरोध किया तो काफी लोग चौराहे पर एकत्रित हो गए उपरोक्त लोग जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।अवैध वसूली

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बदायूँ पुलिस प्रशासन की सूची

घटना की उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में भाग संख्या 282 वर्ष 2023 धारा 354/323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI

बताया जाता है। ठेकेदारों उनके गुर्गों द्धारा पार्किंग के नाम पर नॉन पार्किंग जोन में वाहनों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायतें समाचार पत्रों एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अनेकों बार प्रकाशित हो चुकी हैं।

परंतु पुलिस प्रशासन ने उपरोक्त अवैध वसूली करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तो करना दूर चिन्हित करना भी उचित नहीं समझा

जबकि अकबराबाद चौराहे पर सुरक्षा के वास्ते पुलिस पिकेट तैनात रहती है। तैनात रहे पुलिसकर्मी भी अवैध वसूली का विरोध नहीं करते जिसके कारण पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार एवं उनके गुर्गों के हौसले जन्मदिन बुलंद होते जा रहे हैंIपुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।अवैध वसूली

सचिवालय

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter सर्दियों में ऐसे करे त्वचा की देखभाल
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter सर्दियों में ऐसे करे त्वचा की देखभाल