शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला हादसा-

शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला हादसा-

बदायूँ। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर मंगलवार को रोडवेज बस में बड़ा हादसा होने से बच गया। फर्रुखाबाद से आते समय रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक ने धुआं निकलते देखा तो अग्निशमन यंत्र से आग बुझा दी। इससे बस में आग लगने से बच गई।रोडवेज

हादसा मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे हुआ। उस वक्त बदायूं डिपो की बस फर्रुखाबाद से बदायूं आ रही थी।

उस दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बताते हैं कि यह बस म्याऊ के नजदीक सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक बस के इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। यह देखकर चालक महीपाल ने तुरंत बस को सड़क किनारे लगाकर रोक लिया।सभी यात्री आनन-फानन में नीचे उतर गए।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रोडवेज ऑनलाईन टिकट की जानकारी

चालक ने तुरंत अग्निशमन यंत्र निकालकर आग बुझाई। इससे बस को क्षति नहीं पहुंच पाई। चालक ने बताया कि वायरिंग में कुछ शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिससे धुंआ उठने लगा था। अगर समय पर ध्यान न दिया होता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के बाद बस बदायूं के लिए रवाना हो गई।

रोडवेजरोडवेज

सचिवालय

Leave a Comment