बरेली मंडलायुक्त,पुलिस महानिरीक्षक बरेली,एसएसपी व जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली का किया निरीक्षण।

बरेली मंडलायुक्त,पुलिस महानिरीक्षक बरेली,एसएसपी व जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली का किया निरीक्षण।

बदायूं। मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को कोतवाली सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न पंजिकाओं, महिला हेल्प डेस्क व पुलिस महानिरीक्षक की पहल पर हर थाने में स्थापित पानी के घड़ों आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले फरियादी का स्वागत पहले घड़े का ठंडा पानी पिलाकर किया जाए, बाद में उसकी समस्या हल करें।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सूची

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने पुलिसकर्मियों को शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के दिए आदेश

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने व फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने व उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में महिलाओं की सुविधा और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई है। मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने कोतवाली सदर के निरीक्षण के दौरान पेड़ों को पानी दिया। पक्षियों के लिए बनाए गए पानी के प्याऊ और पक्षियों के लिए दाना चुगने को बनाए गए स्थान का भी निरीक्षण किया।

थाने में आमजन के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पुलिस महानिरीक्षक के प्रयास से स्थापित किए गए पानी के घड़ों का भी मुआयना किया। मंडलायुक्त ने कहा कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है।

सोमवार को बदायूं सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा था, ऐसे में अपनी फरियाद लेकर आने वाले व्यक्ति का स्वागत घड़े के ठंडे पानी से करने पर उसे काफी राहत महसूस होगी। इसलिए सभी थानों में फरियादियों को ठंडा पानी पिलाएं और फिर उनकी समस्या का समाधान करें। ऐसा करने से पुलिस की छवि में भी सुधार होगा। इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर सहित अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।मंडलायुक्त

सचिवालय

Leave a Comment