पड़ोसी के घर में घूसे पालतू कुत्ते को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा..

पड़ोसी के घर में घूसे पालतू कुत्ते को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा..

पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल पड़ोसी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।रात के समय पड़ोसी के घर में घूसे पालतू कुत्ते को गृह स्वामी के परिजनों ने कुत्ते को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीट कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया कुत्ता स्वामी ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना मूसाझाग में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम गुरुगांव निवासी पप्पू पुत्र बुद्ध सेन ने बताया की रात 8:30 बजे के लगभग मेरा पालतू कुत्ता पड़ोसी दिनेश पुत्र राजपाल के घर में खाना खाने के उद्देश्य चला गया जहां दिनेश शिवम पुत्रगण राजपाल तथा पोशाकी पुत्र बाबूराम ने एक राय होकर मेरे कुत्ते को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा उसकी कमर तोड़ दी।

उपरोक्त लोगों की पिटाई से अपंग हुए कुत्ते का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें पुलिस ने पप्पू के प्रार्थना पत्र पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 132 धारा 429 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1950 की धारा 11(1)h में मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।तथा घायल कुत्ते को चिकित्सीय परीक्षण हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय भेजा हैl

रिपोर्ट -जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment