वोटरों को धमकाने के आरोप में ककराला चेयरमैन सहित आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

वोटरों को धमकाने के आरोप में ककराला चेयरमैन सहित आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

बदायूं। सपा के पक्ष में मतदान करने को दबाव बनाने मार-पीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ककराला चेयरमैन सहित आठ लोगों के खिलाफ दो महिलाओं ने अलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आंवला लोकसभा क्षेत्र के ककराला के वार्ड 9 निवासी नूर अफ्सां पत्नी गय्यूर खां व युसुफ जहां पत्नी रहीसुल ने ककराला चेयरमैन इंतखाब खां सहित जमीर अहमद, असफाक, फ़ीरोज़, सहित आठ लोगों पर सपा के पक्ष में मतदान करने को दबाव बनाने व मार-पीट करने का आरोप लगाया है। वही किसी ओर पार्टी को वोट दिया तो जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अलापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। अलापुर एसओ धनंजय सिंह ने बताया कि महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment