पुलिस टीम पर हमला करने बाले भाजपा नेता के खिलाफ चार्जशीट हुई दाखिल,

पुलिस टीम पर हमला करने बाले भाजपा नेता के खिलाफ चार्जशीट हुई दाखिल,

बदायूं| भाजपा नेता नितिन मिश्रा ने अपनी गुट के साथ पुलिस टीम पर होली वाले दिन हमला बोला था। पुलिस से मारपीट और खींचतान के साथ ही हेड कांस्टेबल का मोबाइल भी छीना था। पुलिस के पास इन तथ्यों के पुख्ता साक्ष्य हैं| जिनके आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता नितिन मिश्रा समेत उसके गुट के लोगों पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस कार्रवाई के बाद इस इलाके के हुड़दंगियों समेत अराजक तत्व भी सहमे हुए हैं।

होली बाले दिन उपद्रव की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, साथियों के साथ पुलिस टीम पर बोला था हमला

घटनाक्रम बिसौली नगर का है। आठ मार्च को होली के पर्व पर दरोगा शैलेंद्र सिंह त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनवाने की ड्यूटी पर थे। पुलिस टीम भी उनके साथ थी। इस दौरान वहां के मोहल्ला होली चौक में दो गुटों में झगड़े की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बद्री प्रसाद कालोनी में रहने वाले रजत नाम के युवक को बीच बचाव करते हुए पकड़ लिया। तभी पुलिस टीम पर रजत गुट हमलावर हो गया। पथराव शुरू हुआ तो पुलिस किसी तरह उसे लेकर वहां से कोतवाली की ओर दौड़ी।पुलिस टीम

बदायूँ पुलिस की सूची

कोतवाली गेट पर भी हुआ उपद्रव:- इधर, कोतवाली गेट पर रजत की शैतान टोली ने पुलिस टीम की पुन: घेराबंदी कर ली। उस वक्त भाजपा नेता नितिन मिश्रा भी वहां आ पहुंचा और दरोगा समेत हेड कांस्टेबल से मारपीट-खींचतान शुरू कर दी। रजत को छुड़ाने की भरसक कोशिश होते देख हेड कांस्टेबल ने वीडियोग्राफी करना चाही तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था। इस मामले में दरोगा की तहरीर पर भाजपा नेता नितिन मिश्रा, मनोज, गणेश, जतिन, राजू, टिंकू, वीरेंद्र, बबलू व दीपक समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफफआईआर दर्ज हुआ थी। रजत भी इस मुकदमे में शामिल किया गया।

खुद को छोटा मोदी कहलवाता था नितिन:- आरोपी नितिन खुद को इलाके में छोटा मोदी कहलवाता था। अपने होर्डिंग व पोस्टरों समेत फेसबुक पर साझा करने वाली तस्वीरों में खुद को छोटा मोदी लिखता था। हालांकि अब पुलिस ने उस समेत उसकी गुट के युवकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं अज्ञात लोगों का भी पुलिस पता लगा रही है।पुलिस टीम

Installation meter

 

Leave a Comment