एक और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
सहसवान। नगर के मोहल्ला यकीन मोहम्मद निवासी एक युवती का निकाह 10 वर्ष पूर्व पापड़ी वाली ज्यारत के पास मोहल्ला शोथा शहर कोतवाली जनपद बदायूं निवासी इकरार अली पुत्र आफताब के साथ हुआ था।
शहनाज बेगम के मुताबिक पिता इकरार अली ने 14 लाख रुपए से अधिक रुपए निकाह में खर्च किए परंतु पति इकरार ससुर आफताब अली पुत्र ना मालूम सास गौहर बेगम पत्नी आफताब अली देवर एकतदार पुत्र आफताब अली नंद नाजिया पुत्री आफताब अली निवासीगण पापड़ी वाली ज्यारत के पास मोहल्ला शोथा शहर कोतवाली जनपद बदायूं ने एक राय एक कार एवं पांच लाख रुपए की नकदी मांगने के साथ ही ननिहाल से मिली आदि भूमि इकरार के नाम करने के लिए दबाव बनाने लगे तथा मांग पूर्ण न होने पर उपरोक्त लोगों ने मारपीट जान से मारने की धमकी देकर घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
10 वर्ष पूर्व हुआ था निकाह पति सहित सभी परिजन मांग रहे थे दहेज
ससुराल से निकाल देने के बाद वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी 30 अप्रैल को उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर मेरे घर पट्टी यकीन मोहम्मद आए तथा फिर दहेज की मांग करने लगे तथा कहने लगे कि अगर तुम्हारे परिवार जनों ने हमारी मांग पूरी नहीं की तो हम अपने पुत्र इकरार का दूसरा निकाह कर लेंगे जिस पर मेरे परिजनों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया तो वह आग बबूला होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तब मेरे परिजनों ने उन्हें बड़ा मुश्किल बचाया उपरोक्त लोग जाते समय जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।
दहेज उत्पीड़न की शिकार शहनाज बेगम दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो गई तब उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के हस्तक्षेप के बाद दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट के मामले में पति सहित 5 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली गई तो पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़ित शहनाज बेगम क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह के कार्यालय में पेश हुई तथा रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर क्षेत्राधिकारी ने थाना कोतवाली पुलिस को उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए शहनाज बेगम के प्रार्थना पत्र पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 498a/323/504/506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 आदि धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया गया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com