SPORTSTrending News

RCB VS SRH : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से दी मात

RCB VS SRH: Royal Challengers Bangalore beat Sunrisers Hyderabad by 8 wickets

हाल के बचे आईपीएल मुकाबले इस समय बेहद रोमांचक चल रहे है तो वहीँ RCB ने SRH के खिलाफ 18 मई को खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने बेहतरीन 172 रनों की शुरुआत देते हुए मैच को एकतरफा करने का काम किया.

सीधे चौथे स्थान पर पहुंची RCB

इतना ही नहीं अब इस जीत के साथ RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना में भी क्या ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद RCB के अब 13 मैचों के बाद 14 अंक हो गए हैं. टीम अब पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस से बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है. RCB को अपना आखिरी लीग मुकाबला प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 मई को खेलना है, जो इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी है.

ये भी पढ़ें –  सचिवालय

चेन्नई, लखनऊ या मुंबई की हार से RCB की राह हो जाएगी और भी आसान

आपको बताते चले कि गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद से बाकी बचे 3 स्थानों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. सीएसके और लखनऊ के अभी 15-15 अंक हैं और यदि इन दोनों ही टीमों में से किसी एक को भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में हार मिलती है तो इससे आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा.

मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं लेकिन वह आरसीबी के बाद पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान

आपको बताते चले कि इस परिस्थिति में भी टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं लेकिन वह आरसीबी के बाद पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. अब यदि मुंबई अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करती है तो RCB को भी सारे समीकरण ध्यान में रखते हुए अपने आखिरी लीग मुकाबले में उतरना होगा.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

वहीं यदि मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला हारती है तो वह 14 अंकों पर सीजन का अंत करेगी. इसके बाद आरसीबी अपना आखिरी लीग मुकाबला हारने के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि उनका नेट रनरेट अभी प्लस में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button