Amroha Today News:हार्ट अटैक से हुई ग्राम प्रधान की मौत

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Amroha Today News:हार्ट अटैक से हुई ग्राम प्रधान की मौत

AMAN KUMAR SIDDHU

हार्ट अटैक

Amroha Today News:हार्ट अटैक से हुई ग्राम प्रधान की मौत

ढवारसी: जिला अमरोहा के विकासखंड गंगेश्वरी के ग्राम पंचायत तिगरिया नादिरशाह के वर्तमान प्रधान पर्वत सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत

दहेज की मांग

इस समय वह वर्तमान प्रधान थे

वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत के चुनाव लड़ा और पहली बार चुनाव में जीत हासिल की ।हंसमुख चेहरा और लोगों के दुख दर्द में काम आने वाले पर्वत सिंह को गांव वालों ने सर पर बैठा कर इनको जीत दिलाई ।

 

वह पहली बार राजनीति में आए ।

थोड़े से समय में राजनीतिक कैरियर में लोगों के चेहते बन गए ।रात 10: बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठाहार्ट अटैक जब तक परिवार वाले अस्पताल ले जाते रास्ते में ही प्रधान जी ने दम तोड़ दिया।

 

इनकी उम्र 55 वर्ष की थी।

इनके दो बेटे एक पुत्री है एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटा अविवाहित है प्रधान जी अपने स्वभाव से बहुत ही हंसमुख थे ।एक दूसरे को दिल से सम्मान करते थे क्षेत्र में जिसने भी इनकी मौत के विषय में सुना तो शोक की लहर दौड़ गई

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

घर बालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया

और क्षेत्र के लोग इन्हें देखने के लिए घर दौड़ पड़े । क्षेत्र के लोगों प्रधान जी के अच्छे कार्यों को याद करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की

Leave a comment