संजू सबनम की कलाकार जोड़ो यात्रा का पन्ना जुगल किशोर जी के मंदिर में हुआ भव्य समापन

संजू सबनम की कलाकार जोड़ो यात्रा का पन्ना जुगल किशोर जी के मंदिर में हुआ भव्य समापन
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – 23 जुलाई से शूरु हुई कलाकार जोड़ो यात्रा छतरपुर के मोटे के महाबीर मंदिर से शुरू हुई। संजू सबनम की पदयात्रा शहर के बीचो बीच छत्रशाल चौराहे पर जाकर उनको नमन करते हुए पन्ना नाके पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी को नमन करते हुये
आगे बड़ी, बीच में गांव गांव में संजू सबनम व उनके साथियो का आम जन मानस व कलाकारों ने खूब स्वागत सत्कार किया।
पन्ना पहुंच कर जुगल किशोर जी के मंदिर में पहुंच कर संजू सबनम व साथी कलाकारों ने सबा पांच किलो का प्रसाद चढ़ाया और समस्त कलाकारों की सुख सम्मद्धि की कामना की। सभी मिडिया साथियो का स्वागत व धन्यवाद किया और बताया की शासन को ज्ञापन सौंप दिया
स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें
जिस पर शासन प्रशासन अपने स्तर पर कलाकारों के हितो के लिये बहुत अच्छा ही करेंगी
संजू सबनम ने शासन पर भरोसा जताते हुये यह बात कही और उन्होंने अंत में कहा बो बुंदेलखंड व कलाकारों के हितो को लेकर आगे भी कार्य करते रहेंगे ओम प्रकाश चाहत अजयगढ़ पुर्डिमा बुंदेली चंदला भगवत लोहार बुंदेली स्टार चन्द्रनगर धीरज अहिरवार अजयगढ़ काली चरण अनुरागी देवरी विनोद श्रीवास देवरी नोने लाल अहिरवार नारायड़पुरा अमित सोनी चंदला लक्मण पाल भियाताल ये ग्यारह कलाकार के साथ शुरू से अंत तक चले।