धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे एक युवक सहित तीन लोगों पर युवती ने छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में कराया मामला दर्ज।

धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे एक युवक सहित तीन लोगों पर युवती ने छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में कराया मामला दर्ज।

पुलिस जांच में जुटी

बदायूं। थाना कोतवाली में एक नवविवाहिता ने क्षेत्र के ही 3 लोगों पर रास्ते में छेड़छाड़ करने एवं धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नवविवाहिता ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी शादी 30 सितंबर वर्ष 2022 हुई थी शादी से पहले नगर के मोहल्ला चौधरी सराय कोतवाली निवासी अदनान पुत्र फारूक अंसारी विद्यालय आते-जाते उसे परेशान करता था।तथा प्रेम का ढोंग करता था वह धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य करता थाl

युवती अपनी ससुराल से घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गई थी।

कि तभी उपरोक्त अदनान रास्ते में मिलकर उसे सब्जबाग दिखाने लगा तथा धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य करने लगा। जिसका प्रार्थिनी ने विरोध ही नहीं किया बल्कि उसे काफी खरी-खोटी सुनाई।जिस पर वह अपने भाई अजमेरी.मुन्ना पुत्रगण फारूक अंसारी आदि के साथ घर पर आकर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी।युवती ने डर के मारे घर के दरवाजे बंद कर लिए तो उपरोक्त लोग एक राय होकर गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी देकर चले गए।

बदायूँ पुलिस

नवविवाहिता पीड़िता ने पुलिस थाने मैं प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किए जाने की मांग की।

जिस पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 354 का 504/506 तथा उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2021 की धारा 5 एक में अपराध पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ कर दी हैlयुवती

सचिवालय

 

 

 

Leave a Comment