fbpx

Yamaha ने दमदार फीचर्स और लुक के साथ लांच की R15 V4 Dark

Yamaha : हर कंपनी मार्किट में अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Yamaha ने लांच किया R15 दमदार फीचर्स और ज़बरदस्त लुक के साथ लांच जी हाँ इस मोटरसाइकल भारत में लॉन्च हुई है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.82 लाख रुपये है।

जानिए Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition हुआ लांच

आपो बताते चले कि यामाहा ने इंडियन मार्केट में अपनी बेहद पॉपुलर मोटरसाइकल YZF-R15 V4 को अपडेट कर बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। इस बाइक को नए ‘डार्क नाइट’ कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.82 लाख रुपये है।

Yamaha

जानिए कैसा है Yamaha R15 का इंजन पावर

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 155cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 18.4bhp की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

 

कैसा है Yamaha R15 का ब्रेकिंग सिस्टम

अगर हम इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो R15 V4 Dark Knight Edition की व्रैकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें 282mm का फ्रंट डिस्क और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। यामाहा की यह धांसू मोटरसाइकल डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। वहीं, सस्पेंशन सेटअप में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर शामिल है।

 

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

कितनी है Yamaha R15 की डाइमेंशन्स

अगर हम इस Yamaha R15 की डाइमेंशन्स की बात करें तो इस मोटरसाइकल 1990mm लंबी, 725mm चौड़ी और 1135mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1325mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।

 

जानिए कितनी है Yamaha R15 की कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक रेड, ब्लू और इंटेंसिटी वाइट कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 1.81 लाख रुपये, 1.82 लाख रुपये और 1.86 लाख रुपये है। हालांकि, यहां जिक्र करना जरूरी है कि यामाहा आर15 वी4 डार्क नाइट एडिशन में किसी और तरह के बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं।

Leave a Comment