Xiaomi Mix Fold 3 दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Xiaomi Mi Mix Fold 3 को अगले महीने घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं।

जानिए Xiaomi Mix Fold 3 लॉन्चिंग के बारे में

आपको बताते चले कि Xiaomi अपना अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपकमिंग फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। चीनी ब्रांड का यह फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold सीरीज की तरह ही बुक-स्टाइल फोल्डिंग फीचर के साथ आएगा। इसकी मेन स्क्रीन किताब की तरह ओपन और फोल्ड हो सकेगी।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

 

जानिए Xiaomi Mix Fold 3 के सर्टिफिकेशन

अगर हम इसके सर्टिफिकेशन की बात करें तो MyFixGuide ने शाओमी के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन को सबसे पहले 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इससे पहले आई लीक के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल फोन 4,800mAh बैटरी और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए क्या क्या मिल सकते है Xiaomi Mix Fold 3 में फीचर्स

अगर हम रिपोर्ट के अनुसार इसके फीचर्स की बात करें तो Xiaomi यह स्मार्टफोन केवल चीन में लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन 8.02 इंच के फुल एचडी प्लस FHD+ फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। वहीं, फोन में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। फोन के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। Mi Mix Fold 3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फ्लैगशिप फोन में UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज सपोर्ट दे सकती है।

Xiaomi Mix Fold 3

शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में कर्व्ड ग्लास बॉडी दिया जा सकता है। फोन के बैक में Leica कैमरा यूनिट दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले 3.2 गुना बेहतर जूम वाला लेंस मिलेगा। वहीं, फोन में 5x पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। इस फोल्डेबल फोन में वाटरड्रॉप हिंज डिजाइन मिल सकता है, जिसकी वजह से फोन का डिस्प्ले किसी किताब की तरह ओपन होगा।

Mi Mix Fold 2 के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुए Mi Mix Fold 2 में भी 8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13MP का तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का कैमरा मिलता है।

Leave a Comment