Hindi Latest News : OMG 2 का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टीजर
Hindi Latest News : OMG 2 teaser went viral on social media

OMG 2 : फिल्म इंडस्ट्री से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘OMG 2′ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसमें एक्टर काफी अलग लुक में नज़र आ रहे हैं. माथे पर भस्म लगाए और बालों में जटाएं लिए अक्षय फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नज़र आएंगे.
इतना ही नहीं फिल्म का पहला पार्ट हिट रहा था ऐसे में अब लोगों के इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार है. इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो भगवान के ऊपर चढ़ाए जाने वाले दूध और तेल पर सवाल उठाते नज़र आ रहे हैं. OMG 2
ये भी पढ़े – Bollywood
OMG 2 : देखिये ये दिया था एक्टर ने बयान
आपको बताते चले कि अक्षय कुमार का ये वीडियो काफी पुराना है जिसमें एक्टर एबीपी मांझा को इंटरव्यू देते दिख रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं ‘आप भगवान के ऊपर इतना दूध और तेल क्यों बर्बाद कर रहे हैं. कहां लिखा है ये कि भगवान ने कहा मुझे दूध देना और हनुमान ने कहा मुझे तेल डालना. कहां लिखा है कि भगवान ने कहा है मेरे आगे नारियल फोड़ना मुझे समझ नहीं आता लोग इतना बर्बाद क्यों कर रहे हैं. OMG 2
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
OMG 2 : क्या है दूसरे पार्ट की कहानी
वहीँ दूसरी ओएमजी 2 का टीजर सामने आते ही अक्षय का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं. क्लिक कर देखें वीडियो. फिल्म के दूसरे पार्ट की बात करें तो पहले पार्ट की तरह ये भी भागवान में विश्वास रखने और ना रखने, यानी आस्तिक और नास्तिक के बीच की कहानी है.
आपको बताते चले कि पहले पार्ट में भी अक्षय कुमार के साथ परेश रावल नज़र आए थे, जब्कि दूसरे पार्ट में पकंज त्रिपाठी नजर आएंगे. फिल्म का टीज़र काफी पावरफुल दिखाया गया है अब देखना होगा कि फिल्म कैसी है. पिछले कुछ वक्त से फिल्मों के मामले में अक्षय कुमार के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे है. खिलाड़ी कुमार बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं अब देखना होगा क्या ओएमजी 2 उनकी बाजी पलटेगी?