Amroha News:उत्पीड़न की शिकार महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए भी राज्य आयोग में अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकती हैं।

SAMAR INDIA,Amroha:राज्य महिला आयोग की सदस्य, श्रीमती पुष्पा पाण्डेय द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर, अमरोहा, का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना आयोग की सर्वाेच्च प्राथमिकता …

Read more

Amroha News:उत्पीड़न की शिकार महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए भी राज्य आयोग में अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकती हैं।

SAMAR INDIA,Amroha:राज्य महिला आयोग की सदस्य, श्रीमती पुष्पा पाण्डेय द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर, अमरोहा, का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना आयोग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

 

उत्पीड़न की शिकार महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए भी राज्य आयोग में अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकती हैं।

Amroha महिलाओं के लिए बड़ी मददगार साबित होगी जो दूर-दराज इलाकों में रहती हैं।

Amroha News:उत्पीड़न की शिकार महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए भी राज्य आयोग में अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकती हैं।
Amroha News:उत्पीड़न की शिकार महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए भी राज्य आयोग में अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकती हैं।

सखी वन स्टाॅप सेन्टर, अमरोहा के जिला प्रोबेशन अधिकारी, सेन्टर मैनैजर एवं मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता के साथ अल्पावासित कुल तीन पीडिताओं के साथ वार्ता की और उन्होने पीड़िताओं को अपने माता-पिता के साथ जाने हेतु उनको समझा

Amroha नाबालिक बच्ची के लिए घर ही सही मायने में सुरक्षित स्थान है।

मेडिकल पंजिका, अल्पावास ंपंजिका, केस पंजिका को देखा और सेन्टर मैनैजर एवं मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता से केसो की जानकारी ली। इसके साथ वन स्टाॅप सेन्टर में पुलिस चैकी स्थापित करने का भी निर्देश दिया ताकि एफ0आई0आर0 दर्ज करने में महिला को कोई दिक्क्त न हो।

Amroha News: अमरोहा डीएम एक्शन में .लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद

राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय द्वारा निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय बालिका इन्टर काॅलेज, श्रीमती स्नेहा लता, प्रधानाचार्य, ममता दुबे, सेन्टर मैनेजर, करूणा निधि, मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता, अनुराधा भारती, पैरामेडिकल, नर्स, ज्योति त्यागी, कम्प्यूटर आपरेटर, नरेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *