बदायूँ में परेड रिहर्सल के बाद महिला सिपाही कर बैठीं ऐसी गलती,एसएसपी ने किया निलंबित; जानें पूरा मामला
बदायूं।एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के परेड मैदान में कहासुनी के बाद एक-दूसरे से मारपीट करने वालीं दोनों महिला सिपाहियों को अनुशासनहीनता करने के आरोप में निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सीओ सिटी शक्ति सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है।
शहर के पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी की परेड रिहर्सल शुरू हो गई है। यहां एंटी भूमाफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन भी परेड में शामिल हुईं थीं।मंगलवार सुबह रिहर्सल समाप्त होने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों एक-दूसरे से हाथापाई और धक्की मुक्की करने लगीं।
पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण:-दोनों ने एक-दूसरे को बाल पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल दोनों महिला सिपाहियों को एक-दूसरे से अलग किया। मारपीट में दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंच के निशान आ गए। पुलिस ने दोनों महिला सिपाहियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया था।
घटना की जानकारी एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने आरआई इंद्रजीत से मामले की रिपोर्ट तलब की। वहीं, मामले की जांच सीओ सिटी शक्ति सिंह को सौंप दी। सीओ सिटी की जांच में दोनों महिला सिपाही दोषी पाई गईं हैं। इसके आधार पर एसएसपी ने महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि परेड मैदान में दोनों महिला सिपाहियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था।जांच रिपोर्ट में दोनों पर आरोप साबित हुए हैं। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।विवाद किस बात पर हुआ था। इसकी जांच की जा रही है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी