घर वापस लौट रहे टेंपो में छोटा हाथी वाहन ने पीछे से मारी टक्कर..टेंपो चालक की मौंके पर ही मौत,टेंपो क्षतिग्रस्त

घर वापस लौट रहे टेंपो में छोटा हाथी वाहन ने पीछे से मारी टक्कर..टेंपो चालक की मौंके पर ही मौत,टेंपो क्षतिग्रस्त बदायूँ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र…

घर वापस लौट रहे टेंपो में छोटा हाथी वाहन ने पीछे से मारी टक्कर..टेंपो चालक की मौंके पर ही मौत,टेंपो क्षतिग्रस्त

बदायूँ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत खाली टेंपो लेकर घर वापस लौट रहे टेंपो में की प्रगति से आ रहे छोटे हाथी वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया।टेंपो चालक के बहनोई ने घटना को अंजाम देने वाले छोटा हाथी वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक थाना कुंवर गांव क्षेत्र के ग्राम बावट निवासी अंशु पटेल पुत्र उदयवीर सिंह कुंवर गांव तथा बदायूं शहर के मध्य टेंपो चलाकर परिवार की गुजर बसर करता था अंशु पटेल शाम को 6:30 बजे के लगभग बदायूं शहर से अपने घर वापस लौट रहा था की पीछे से तीव्र गति से आ रहे छोटा हाथी वाहन चालक संख्या यूपी24 एटी 5774 ने जबरदस्त टेंपो संख्या यू पी24/5388 में टक्कर मार दी।जिससे टेंपो चालक अंशु पटेल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया।

टेंपो चालक अंशु पटेल के जीजा राजीव सिंह राठौड़ पुत्र जमुना सिंह निवासी मोहल्ला शहवाजपुर थाना कोतवाली बदायूं में घटना को अंजाम देने वाले छोटा हाथी वाहन चालक के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई हैlतथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *