लखनऊ | आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष Amitabh Thakur और डॉ नूतन ठाकुर सीतापुर जा रहे थे. सिधौली के पास उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना की गाड़ियों का काफिला लगातार हूटर बजते चल रहा था.
इस काफिले के एस्कॉर्ट की गाड़ी ने आगे निकलने के लिए अमिताभ ठाकुर की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दिया. इस पर Amitabh Thakur और नूतन ठाकुर ने मंत्री सुरेश खन्ना से पूछा कि जब उनकी सरकार लगातार वीआईपी कल्चर समाप्त होने की बात कहती है तो हूटर क्यों बज रहा है और उनकी गाड़ी पर एस्कॉर्ट की गाड़ी ने पीछे से मारा है.
इस पर मंत्री ने अन्य कोई बात ना कह कर यह कहा कि एस्कॉर्ट को हूटर बजाने का अधिकार है. अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वह थाने पर करें. अमिताभ ठाकुर ने इन समस्त बातों को डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है.
हूटर बजाते, मंत्री के काफिले ने Amitabh Thakur की गाड़ी को ठोका
